scriptरेलमंत्री की घोषणा के सात साल बाद भी शिप्रा एक्सप्रेस नहीं हुई नियमित | Patrika News
सागर

रेलमंत्री की घोषणा के सात साल बाद भी शिप्रा एक्सप्रेस नहीं हुई नियमित

एमपी संपर्क क्रांति व उज्जैनी एक्सप्रेस का नहीं मिला दोबारा स्टॉपेज

सागरFeb 26, 2025 / 11:54 am

sachendra tiwari

Shipra Express not regularized even after seven years of Railway Minister's announcement

फाइल फोटो

बीना. सात साल पहले की गई रेलमंत्री की घोषणा खोखली साबित हुई है, जिसमें उन्होंने शिप्रा एक्सप्रेस के लिए नियमित करने की घोषणा की थी। इसके बाद कई बार इस ट्रेन को नियमित कराने के लिए इंदौर से लेकर सागर सांसद तक ने प्रयास किए, लेकिन ट्रेन को नियमित नहीं करा सके। दरअसल शिप्रा एक्सप्रेस को नियमित करने में सबसे बड़ी बाधा यह है कि ट्रेन को रूट खाली नहीं मिल रहा है। ट्रेन बीना-कटनी-गया रुट पर चलती है और यह रूट कोयला परिवहन का मुख्य रुट माना जाता है।
हावड़ा से इंदौर के बीच शिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की घोषणा रेलमंत्री ने वर्ष 2018 में थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह मुमकिन नहीं हो सका। शिप्रा के प्रतिदिन चलाने की घोषणा के बाद अन्य ट्रेन प्रभावित हो रही हैं, जिससे इंदौर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को रोज ट्रेन नहीं मिल सकी। इस ट्रेन के नियमित किए जाने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलता, लेकिन अभी तक यह संभव नहीं हो सका। इसके लिए अब जनप्रतिनिधि भी प्रयास नहीं कर रहे हैं।
एमपी संपर्कक्रांति का भी नहीं मिला दोबारा स्टॉपेज
जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली मप्र संपर्कक्रांति एक्सप्रेस पहले बीना जंक्शन पर रुकती हुई जाती थी, लेकिन सागर-कटनी की तरफ से आने वाली ट्रेन को इंजन बदलने की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने इसे मालखेड़ी स्टेशन से डायवर्ट करके चलाना शुरू किया, लेकिन मालखेड़ी जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया, जबकि यह ट्रेन पहले बीना में रुकती थी। यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे सहूलियत देने वाली ट्रेन है, क्योंकि यह शाम को जबलपुर से चलने के बाद सुबह हजरत निजामुद्दीन पहुंचती, जिससे बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते थे। इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए भी कोई खास प्रयास नहीं किए गए है, जबकि सागर रुट की यह भी मुख्य ट्रेन है।
होगा लाभ
शिप्रा एक्सप्रेस बीना-कटनी रूट की मुख्य ट्रेन में से एक है। यदि इस ट्रेन को नियमित किया जाता है, तो निश्चित ही इसका लाभ हजारों यात्रियों को मिलेगा, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधियों को कड़े प्रयास करने होगें।
अवधबिहारी जडिय़ा, शहरवासी
अपडाउन करने में नहीं होगी दिक्कत
सुबह आठ बजे चलने वाली बीना-दमोह पैसेंजर के बंद होने के बाद लोगों को सुबह पांच बजे बीना-कटनी मेमू ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। यदि शिप्रा एक्सप्रेस को नियमित कर दिया जाता है तो बड़ी संख्या में यात्री बीना-सागर-दमोह तक अपडाउन कर सकेंगे।
शैलेन्द्र यादव, शहरवासी

Hindi News / Sagar / रेलमंत्री की घोषणा के सात साल बाद भी शिप्रा एक्सप्रेस नहीं हुई नियमित

ट्रेंडिंग वीडियो