जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली मप्र संपर्कक्रांति एक्सप्रेस पहले बीना जंक्शन पर रुकती हुई जाती थी, लेकिन सागर-कटनी की तरफ से आने वाली ट्रेन को इंजन बदलने की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने इसे मालखेड़ी स्टेशन से डायवर्ट करके चलाना शुरू किया, लेकिन मालखेड़ी जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया, जबकि यह ट्रेन पहले बीना में रुकती थी। यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे सहूलियत देने वाली ट्रेन है, क्योंकि यह शाम को जबलपुर से चलने के बाद सुबह हजरत निजामुद्दीन पहुंचती, जिससे बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते थे। इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए भी कोई खास प्रयास नहीं किए गए है, जबकि सागर रुट की यह भी मुख्य ट्रेन है।
शिप्रा एक्सप्रेस बीना-कटनी रूट की मुख्य ट्रेन में से एक है। यदि इस ट्रेन को नियमित किया जाता है, तो निश्चित ही इसका लाभ हजारों यात्रियों को मिलेगा, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधियों को कड़े प्रयास करने होगें।
अवधबिहारी जडिय़ा, शहरवासी
सुबह आठ बजे चलने वाली बीना-दमोह पैसेंजर के बंद होने के बाद लोगों को सुबह पांच बजे बीना-कटनी मेमू ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। यदि शिप्रा एक्सप्रेस को नियमित कर दिया जाता है तो बड़ी संख्या में यात्री बीना-सागर-दमोह तक अपडाउन कर सकेंगे।
शैलेन्द्र यादव, शहरवासी