scriptसीएम ने की घोषणा, पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होगा 5 किमी लंबा बाईपास | Patrika News
सागर

सीएम ने की घोषणा, पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होगा 5 किमी लंबा बाईपास

दमोह. अजब धाम में आयोजित जैजै सरकार के वार्षिक उत्सव में बुधवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल की मांग पर पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पांच किमी लंबे बाईपास बनाए जाने की घोषणा की । इससे शहर में भारी वाहनों के […]

सागरFeb 26, 2025 / 08:51 pm

प्रवेंद्र तोमर

  • अजब धाम में आयोजित जै जै सरकार वार्षिक उत्सव में सीएम ने की पांच घोषणाएं
    फतेेहपुर हायर सेकंडरी स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सर संघ चालक केएस सुदर्शन के नाम करने की घोषणा की
दमोह. अजब धाम में आयोजित जैजै सरकार के वार्षिक उत्सव में बुधवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल की मांग पर पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पांच किमी लंबे बाईपास बनाए जाने की घोषणा की । इससे शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी, सागर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सिटी की जगह बाइपास से घूमकर शहर में एंट्री करेगा। इसके अलावा मढकोलेश्वर के पास स्थित सीता नगर डैम में नौकायन शुरू करने, अजबधाम आश्रम के रखरखाव के लिए भी पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। फतेहपुर का नाम अजबधाम करने के डिजिटल बोर्ड और गुरुकुलम के नाम से संस्कृत विद्यालय का वर्चुअली भूमि पूजन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में फतेेहपुर हायर सेकंडरी स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सर संघ चालक केएस सुदर्शन के नाम करने की घोषणा की।
बता दें कि इस धार्मिक आयोजन में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने महंत छोटे सरकार से भेंट कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि मध्य प्रदेश के हर युवा को उसके लायक काम दिलाया जाए। उन्होंने किसानों, महिलाओं और गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों का गेंहू प्रति क्विंटल 2600 रुपए में खरीदे जाने की भी बात मंच से कही।

Hindi News / Sagar / सीएम ने की घोषणा, पथरिया में 51 करोड़ की लागत से तैयार होगा 5 किमी लंबा बाईपास

ट्रेंडिंग वीडियो