scriptरेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देना होगा अधिक किराया | Western Railways has decided to run four special trains on high fares through Ratlam division of MP | Patrika News
रतलाम

रेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देना होगा अधिक किराया

special trains: चिलचिलाती गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। हालांकि, इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पैसेंजर्स को सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया देना होगा।

रतलामApr 09, 2025 / 12:31 pm

Akash Dewani

special trains: यात्रियों की सुविधा एवं ग्रीष्मकाल के दौरान बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराये पर चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाई जाएंगी और मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर उनका ठहराव रहेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया देना होगा, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यह व्यवस्था यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

मुंबई सेंट्रल-वाराणसी साप्ताहिक एसी स्पेशल

मुंबई सेंट्रल और वाराणसी के बीच चलने वाली साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन संख्या 09183 प्रत्येक बुधवार रात 10.50 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। रतलाम में यह ट्रेन हर गुरुवार सुबह 8.40 बजे पहुंचेगी और 8.50 बजे प्रस्थान करेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09184 प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और रविवार सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह सेवा 11 अप्रैल से 27 जून तक उपलब्ध रहेगी। रतलाम में इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान प्रत्येक शनिवार शाम 5.45/5.55 बजे होगा।

वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को शाम 7 बजे वडोदरा से रवाना होकर अगले दिन रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 जून तक संचालित की जाएगी। रतलाम में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार रात 10.35 बजे पहुंचेगी और 10.45 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि दाहोद में रात 8.58/9.00 बजे का ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 09196 मऊ से वडोदरा जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार रात 11.45 बजे मऊ से रवाना होकर गुरुवार को दोपहर 12.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम में प्रत्येक गुरुवार शाम 7.55 बजे आगमन और 8.05 बजे प्रस्थान होगा।
यह भी पढ़े – 147 करोड़ से बनेगा टू लेन ओवर ब्रिज, 4 लाख वाहनों को मिलेगा फायदा

पोरबंदर-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल

पोरबंदर से आसनसोल के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 09205 दो विशेष तिथियों—10 एवं 17 अप्रैल—को सुबह 8 बजे पोरबंदर से चलेगी और शनिवार शाम 6.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन रतलाम में रात 11.10/11.20, नागदा में 12.05/12.07 और उज्जैन में 1.20/1.25 बजे ठहरेगी।
ट्रेन संख्या 09206 आसनसोल से पोरबंदर की ओर 12 एवं 19 अप्रैल को शाम 5.45 बजे रवाना होगी और सोमवार दोपहर 1.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। उज्जैन में इसका ठहराव रात 10.00/10.05, नागदा में 10.57/10.59 और रतलाम में रात 11.40/11.50 बजे होगा।

बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल

ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस से बढ़नी के लिए प्रत्येक रविवार रात 12.05 बजे रवाना होगी और सोमवार सुबह 8 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह सेवा 13 अप्रैल से 29 जून तक उपलब्ध रहेगी। रतलाम में ट्रेन सुबह 10.30/10.40 बजे, नागदा में 11.20/11.22 और उज्जैन में दोपहर 12.40/12.45 बजे ठहरेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09044 बढ़नी से बांद्रा टर्मिनस के लिए प्रत्येक सोमवार दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। रतलाम में यह प्रत्येक मंगलवार दोपहर 1.05 बजे पहुंचेगी और 1.15 बजे प्रस्थान करेगी, नागदा दोपहर 12.18/12.20 और उज्जैन सुबह 10.45/10.50 बजे ठहराव रहेगा।
यह भी पढ़े – अमरनाथ यात्रा 2025: 14 अप्रेल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, ये गर्भवती महिलाएं नहीं कर सकेंगी बर्फानी बाबा के दर्शन

बढ़ा हुआ किराया और सीमित सीटें

इन सभी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा विशेष (अधिक) किराया देना होगा। सीटों की संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों को अग्रिम आरक्षण कराने की सलाह दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समयसारिणी की पुष्टि कर लें तथा कोविड प्रोटोकॉल (यदि लागू हो) का पालन करें।

Hindi News / Ratlam / रेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देना होगा अधिक किराया

ट्रेंडिंग वीडियो