आलोट और विक्रमगढ़ को बंद करने का ऐलान
आलोट क्षेत्र के लोगों को रेलवे गेट 21 को पार करके आलोट नगर पहुंचते हैं। ऐसे में क्रॉसिंग होने के चलते बार-बार गेट बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है, लेकन फिर भी उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों तक आवाज पहुंचने के लिए नगर बंद का ऐलान किया है।