विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच पति की बीमारी को लेकर विवाद होने तथा ससुराल पक्ष द्वारा 25 लाख रुपए मांगने का मामला रतलाम शहर के स्टेशन रोड पुलिस थाने में आया है। विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति, सास-ससुल व चाचा ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है। रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति सहित सुसराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पति ने बोला था कभी बताना मत महिला ने पुलिस को बताया की है कि दिसंबर 2024 में उसका विवाह हुआ था।माता-पिता ने सोने-चांदी के जेवर, कपड़े व अन्य सामान दिया था।विवाह के 15 दिन बाद उसे पता चला कि उसके पति का नपुसंकता का इलाज चल रहा है।जब पति इस बारे में बात की तो पति ने कहा कि उसका इलाज चल रहा है, यह बात किसी को मत बताना। तभी से उनके बीच झगड़ा चल रहा है।
तीन माह तक ही ससुराल
वह विवाह के तीन माह बाद मायके आई। इसके बाद परिवार को पूरी बात बताई। तीन दिन पहले मेरे माता-पिता व भाई मेरे ससुराल गए तथा मेरे पिता ने मेरे पति से बात की तो पति, सास, ससुर तथा चाचा ससुर मेरे माता-पिता व भाई के साथ गाली-गलोच करने लगे। इस दौरान चाचा ससुर ने मेरे भाई को चांटा मार दिया तथा कहा कि दहेज में तुम लोगों ने दिया ही क्या है। 25 लाख रुपये लेकर आना नहीं तो तुम्हारी बहन को नहीं रखेंगे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।