scriptSuicide : पत्नी के अफेयर से परेशान रामपुर के आरिफ ने मुम्बई में फांसी लगाकर जान दी | Suicide Arif from Rampur upset with his wife affair committed suicide in Mumbai | Patrika News
रामपुर

Suicide : पत्नी के अफेयर से परेशान रामपुर के आरिफ ने मुम्बई में फांसी लगाकर जान दी

Suicide : आरिफ ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाई। इस वीडियो में कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसका ब्वायफ्रेंड है।

रामपुरApr 18, 2025 / 05:20 pm

Shivmani Tyagi

arif

आरिफ की फोटो

Suicide : मेरा नाम आरिफ है। मैं अपने पूरे होशो-हवास में बोल रहा हूं। मैं जा रहा हूं, सुसाइड करने। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और एक कासिफ नाम का लड़का और उसके घर वाले हैं। मेरा तलाक नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने कह दिया है कि मेरा तलाक हो गया है। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी जेबा उसका प्रेमी कासिफ और दोनों के घर वाले हैं।

वीडियो बनाई और लगा लिया मौत को गले

यह अंतिम शब्द रामपुर के आरिफ के हैं। आरिफ मुम्बई में रहकर काम करता था। मुम्बई में ही इसने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने से पहले आरिफ ने एक वीडियो बनाई। इस वीडियो में वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है। बता रहा है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आत्महत्या की वजह पत्नी की बेवफाई को बताता है। कहता है कि उसकी पत्नी जेबा बेवफा है। पत्नी के घर वाले भी उसका साथ दे रहे हैं। फिर कहता है कि जो एक लड़का कासिफ है वो भी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार है।

पुलिस पर भी लगाए आरोप

आरिफ वीडियो में बहुत दुखी दे रहा है। उसने अपने मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे से यह वीडियो बनाई है। वीडियो के अंत में आरिफ कहता है कि इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मेरी मौत के जिम्मेदार कौन है ये पता चल जाए। एक बार आरिफ पुलिस पर भी सवाल उठाता है और कहता है कि मैं पुलिस थाने भी गया था लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरिफ के शव को मुम्बई से रामपुर लाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Rampur / Suicide : पत्नी के अफेयर से परेशान रामपुर के आरिफ ने मुम्बई में फांसी लगाकर जान दी

ट्रेंडिंग वीडियो