scriptMahashivratri: रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, रूट मैप तैयार | Route diversion on Mahashivratri in Rampur | Patrika News
रामपुर

Mahashivratri: रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, रूट मैप तैयार

Mahashivratri News: यूपी के रामपुर में 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं।

रामपुरFeb 23, 2025 / 01:02 pm

Mohd Danish

Route diversion on Mahashivratri in Rampur

Mahashivratri: रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन..

Mahashivratri News 2025: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व को लेकर रविवार से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों को बदले हुए मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं, डीएम और एसपी ने भी मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व पर जल और कांवड यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से तैयारियां की गई।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में सिपाही ने पिस्टल दिखा लूटी महिला की आबरू, संभल एसपी को ड्राइवर रह चुका आरोपी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

बता दें कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व पर एक तरफ यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है तो जिला प्रशासन की ओर से मंदिरों में पुलिस के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए है। शनिवार को इन सभी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भमरौआ शिव मंदिर पहुंचे। वहां अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखा और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने रठौंडा शिव मंदिर का भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Hindi News / Rampur / Mahashivratri: रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, रूट मैप तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो