scriptRampur News: ट्रक बैक करते समय पहिए के नीचे आया हेल्पर, दबकर दर्दनाक मौत | Helper came under the wheels while backing the truck in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: ट्रक बैक करते समय पहिए के नीचे आया हेल्पर, दबकर दर्दनाक मौत

Rampur News: यूपी के रामपुर में ट्रक के नीचे दबने से हेल्पर की मौत हो गई। हेल्पर गाड़ी को पीछे कराते समय हादसे का शिकार हो गया।

रामपुरFeb 19, 2025 / 09:26 pm

Mohd Danish

Helper came under the wheels while backing the truck in Rampur

Rampur News: ट्रक बैक करते समय पहिए के नीचे आया हेल्पर..

Rampur News Today: रामपुर में ट्रक के नीचे दबने से हेल्पर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बुधवार की देर शाम को परिजन शव लेकर गांधी नगर के लिए रवाना हो गए। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
हादसा थाना अजीमनगर क्षेत्र का है जहां खौद चौराहे पर चालक अपनी गाड़ी को पीछे कर रहा था। गाड़ी को पीछे करते समय हेल्पर पहिए के नीचे आ गया। चीख पुकार होने पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। नीचे आकर देखा तो हेल्पर पहिए के नीचे दबा हुआ था।
शोर शराबा होने पर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। राहगीरों की मदद से पहिए के नीचे दबे हेल्पर को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल हेल्पर को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया कि मृतक के परिजन कोई तहरीर देते हैं तब कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Rampur / Rampur News: ट्रक बैक करते समय पहिए के नीचे आया हेल्पर, दबकर दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो