मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी
किशोरी की हालत देखकर अंदेशा जताया गया कि उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई हैं। मेडिकल जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया है। घटना स्थल से शराब की बोतल और एक पुरुष की अंडरवियर भी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं।
मानसिक रूप से भी कमजोर है पीड़िता
परिजनों के अनुसार पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है और बोलने में असमर्थ है। वह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
किशोरी को सबसे पहले सीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और हालत गंभीर होने के चलते उसे मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच में जुटी चार टीमें
किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी के आदेश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं, जिसमें दो टीमें सैफनी थाने से और दो एसओजी से जुड़ी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है।
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
देर रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आरोपी दान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का बयान
एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया, “घटना बेहद गंभीर है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस जांच में तेजी लाई जा रही है। पीड़िता को हरसंभव चिकित्सकीय और कानूनी सहायता दी जा रही है।”