scriptRampur News: मां से गले मिलकर भावुक हुए अब्दुल्ला आजम, बढ़े हुए बालों की बांधी चुटिया, समर्थकों ने बांटी मिठाई | Abdullah Azam became emotional after hugging his mother in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: मां से गले मिलकर भावुक हुए अब्दुल्ला आजम, बढ़े हुए बालों की बांधी चुटिया, समर्थकों ने बांटी मिठाई

Rampur News: समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) करीब 17 महीने बाद जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंचे तो मां से गले मिलकर भावुक हो गए। भारी लाव लश्कर के बीच रामपुर पहुंचे अब्दुल्ला आजम सफेद कुर्ता व काली सदरी पहने थे। कार से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

रामपुरFeb 26, 2025 / 05:12 pm

Mohd Danish

Abdullah Azam became emotional after hugging his mother in Rampur

Rampur News: मां से गले मिलकर भावुक हुए अब्दुल्ला आजम..

Rampur News Today: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की रिहाई होने के बाद भले ही उनको राहत मिल गई है। मगर, पिछले पांच साल में उनका ज्यादातर समय जेल की सलाखों के पीछे ही बीता है।

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

बता दें कि मंगलवार को वह हरदोई जेल से रिहा होकर घर पहुंचे तो वह काफी बदले नजर आए। वह लंबे बालों में रबड़ लगाए हुए थे। समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट द्वारा अक्तूबर 2023 में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद से सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को रामपुर जेल और वहां से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें

संभल खग्गू सराय शिव मंदिर में 46 साल बाद जलाभिषेक, डाक कांवड़ चढ़ाई, भक्तों की लगी कतार

शांत नजर आए अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam)

अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की रिहाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जैसे ही उनका नंबर आया जेल गेट से उनको बाहर निकाला गया। उस समय वे सफेद कुर्ता पैजामा और काली सदरी पहने हुए थे और काफी शांत नजर आए। मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वह एक भी शब्द बोले बिना अपनी गाड़ी में बैठे गए और घर के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Rampur / Rampur News: मां से गले मिलकर भावुक हुए अब्दुल्ला आजम, बढ़े हुए बालों की बांधी चुटिया, समर्थकों ने बांटी मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो