scriptRajasthan News : राजस्थान में इस समाज का बड़ा फैसला, शादी से पहले ऐसा काम नहीं कर सकेंगे दुल्हा-दुल्हन | Teli community in Rajsamand banned pre-wedding shoot | Patrika News
राजसमंद

Rajasthan News : राजस्थान में इस समाज का बड़ा फैसला, शादी से पहले ऐसा काम नहीं कर सकेंगे दुल्हा-दुल्हन

Ban on pre-wedding shoots: राजसमंद में तेली समाज की बैठक हुई, इस बैठक में प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है।

राजसमंदMar 19, 2025 / 06:29 pm

Rakesh Mishra

pre-wedding shoots

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के राजसमंद जिले के तेली समाज की बैठक धोईदा स्थित कांकरोली समाज की कृषि वाटिका में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बंशीलाल पंचोली ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रजनीकान्त मेहराणिया उपस्थित रहे।

कई फैसले लिए

जिला महामन्त्री गणेश गुलाणिया ने जिला समाज के विभिन्न तहसीलों से आए प्रतिनिधियों से समाज सुधार के विचार रखने की बात कही। इस पर समाज ने शादी विवाह में प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने, समाज में मृत्यु उपरांत शोक संतप्त परिवारजनों के लिए एक के अलावा सभी रिश्तेदारों के द्वारा कपड़े लाना बंद करने, शादी में कम से कम सोना देने एवं नकद की सीमा निर्धारित की गई।
यह वीडियो भी देखें

इन सभी प्रस्तावों पर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने सहमति देकर समाज के नियमों में शामिल किया। उक्त बैठक में समाज के विशिष्ट प्रतिनिधि लक्ष्मण हाड़ा, प्रकाश गुलाणिया, श्यामलाल वलिण्डिया, भंवरलाल पंचोली, बंशीलाल अडिरिया, रोशनलाल पचलोड़ीया, देव किशन मेहराणियां, ख्यालीलाल बंदवाल सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajsamand / Rajasthan News : राजस्थान में इस समाज का बड़ा फैसला, शादी से पहले ऐसा काम नहीं कर सकेंगे दुल्हा-दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो