यह भी पढ़ें:
दुकानदार ने की धोखाधड़ी! सामान और 5 लाख रुपए दोनों देने से किया इंकार, आरोपी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार प्रार्थी चंद्रप्रकाश रामटेके निवासी कोर्रामटोला ने शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम खुर्सेकला निवासी सुकलाल मंडावी द्वारा उसके पुत्र उमेश कुमार रामटेके को पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाई और धोखाधड़ी किया है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी सुकलाल मंडावी के द्वारा उसके पुत्र को पुलिस में
भर्ती को दौरान नौकरी लगाने रकम की मांग की थी। जिसमें से उसने आरोपी को ग्राम कटटापार में 80 हजार रुपए नकदी घर के जेवरात को गिरवी रखकर दिया था।
1 लाख रुपए रिश्तेदारों से उधार मांग कर दिया था। आज तक विभाग में नौकरी नहीं लगाई और न ही रकम वापस किया है। पुलिस आरोपी सुकलाल मंडावी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।