CG News: तेज रफ्तार मालवाहक ने बाइक को ठोका
जानकारी के मुताबिक विष्णुपुर निवासी संगीता ठाकुर अपनी बहन सुनीता, सहेली केशरी और भाई लोकेश के साथ एक ही बाइक में सवार होकर शादी का कार्ड बांटने पास के किसी गांव जा रहे थे। इस दौरान विष्णुपुर और सेमरा के बीच मोड़ के पास तेज रफ्तार
मालवाहक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया।
घटना में गंभीर चोट आने से 23 वर्षीय संगीता ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बहन सुनीता, सहेली केशरी और भाई लोकेश घायल हैं। बताया जा रहा है कि मृतिका संगीता ठाकुर और उसकी बहन सुनीता की 18 अप्रैल को शादी थी।
चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास
रायगढ़: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री फिसलकर गिर गया। इससे उसका एक पैर कट गया। उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गोपालगंज जिला के जादवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतुरबगहा निवासी रविंद्र गुप्ता पिता दीना साहू (49 वर्ष) अहमदाबाद में ठेकेदार के अंदर में श्रमिक का काम करता था। ऐसे में चार-पांच श्रमिक को लेकर अहमदाबाद जाने के लिए निकला था। बुधवार को झारसुगुड़ा से श्रमिकों के साथ हवड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार होकर सभी जा रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे जब ट्रेन रायगढ़ स्टेशन में पहुंची तो रविंद्र पानी लेने के लिए स्टेशन में उतर और पानी भरकर जाने लगा तब तक ट्रेन छूट गई। ऐसे में दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।
पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया
CG News: इस दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में घुस गया। इस समय अन्य यात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने पर कुछ ही देर में ट्रेन रूकी लेकिन तब तक उसका एक पैर कट गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में जैसे ही ट्रेन
प्लेटफार्म पर पहुंचती है। यात्री हाथों में बोतल लिए दौड़ लगा देते हैं। इस दौरान पानी भरने के चक्कर में इनको यह भी ज्ञात नहीं होता कि ट्रेन का स्टापेज कितना देर है। जब तक पानी लेकर ट्रेन तक पहुंचते हैं, तब तक ट्रेन छुट जाती है और चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा हो जाता है। अब इन हादसों में कमी लाने के लिए ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी बढाई गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाई जा सके।