CG News: मोबाइल फोन को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि उन्हें 21 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लड़के रेवाडीह
शासकीय शराब भठ्ठी के पास चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो लड़कों को पकड़कर पूछताछ किया।
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
CG News: दोनों संदेहियों की तलाशी पर सोहेब खान उर्फ सोनू के जेब से 2 नग एंड्राइड फोन एवं संदेही अनिकेत गजभिये उर्फ नानू से 1 नग फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर संदेहियों के बताए अनुसार अन्य आरोपी युवराज सिंह राजपूत से 2 नग, भरत बंसोड़ से 3 नग, आदित्य मरकाम से 3 नग, सिध्दार्थ लहरे उर्फ सिध्दू से 3 नग
मोबाइल जब्त किया गया।
संदेहियों के बताए अनुसार ममता नगर के दुकानदार देवेश देवांगन से 2 नग मोबाइल जब्त किया गया। कुल सभी 7 आरोपियों से 16 नग एंड्राइड मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।