scriptCG Murder Case: सौतेली मां ने पत्थर से कुचलकर बेटे को मार डाला, इन हरकतों से थी परेशान, खून से सनी मिली लाश | CG Murder Case: Stepmother killed son by crushing him with a stone | Patrika News
राजनंदगांव

CG Murder Case: सौतेली मां ने पत्थर से कुचलकर बेटे को मार डाला, इन हरकतों से थी परेशान, खून से सनी मिली लाश

Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शराबी बेटे से परेशान सौतेली मां ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पैरीटोला गांव में सोमवार को योगेंद्र कंवर (22) का शव उसके कमरे में मिला।

राजनंदगांवMar 19, 2025 / 10:28 am

Khyati Parihar

CG Murder Case: सौतेली मां ने पत्थर से कुचलकर बेटे को मार डाला, इन हरकतों से थी परेशान, खून से सनी मिली लाश
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शराबी बेटे से परेशान सौतेली मां ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पैरीटोला गांव में सोमवार को योगेंद्र कंवर (22) का शव उसके कमरे में मिला। आरोपी रजनी कंवर (35) ने भारी पत्थर से मारकर बेटे की हत्या की है।
बताया जा रहा है कि छुरिया थाना क्षेत्र के पैरीटोला गांव में रविवार को एक युवक का लाश खून से लथपथ हालत में ही मिली थी। पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस मृतक के सौतेली मां से पूछताछ की। सौतेली मां ने शराब पीकर आने के बाद गाली-गलौज करने से आक्रोशित होकर पत्थर से कुचल कर सौतेले बेटे की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: सीमांकन विवाद पर हत्या…. आरोपी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला, लोगों के उड़े होश

CG Murder Case: खून से लथपथ मिली थी लाश

छुरिया थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि 17 मार्च की सुबह सूचना मिली कि ग्राम पैरीटोला में योगेन्द्र कंवर पिता गोविंद कंवर उम्र 22 साल की लाश खून से लथपथ हालत में घर में मिली है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के सिर पर वजनी सामान से हमलाकर हत्या करने का मामला सामने आया।

सौतेली मां ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक योगेन्द्र कंवर की मौत सिर व सीने में प्राणघातक चोट पहुंचाने से होना पाया गया। परिस्थितिजन्य साक्ष्य व संदेह के आधार पर मृतक की सौतेली मां रजनी कंवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने मृतक द्वारा शराब पीकर अक्सर गाली-गलौज करने से परेशान होकर सोते समय पत्थर से हमला कर उसकी हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी महिला रजनी कंवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक योगेन्द्र पिता के साथ नागपुर में खाने-कमाने गया था। होली में वह घर आया था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Murder Case: सौतेली मां ने पत्थर से कुचलकर बेटे को मार डाला, इन हरकतों से थी परेशान, खून से सनी मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो