scriptCG Crime News: जंवारा कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर लाखों के जेवरात व नकदी पार.. | CG Crime News: family Janwara' program, jewellery cash lakhs | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: जंवारा कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर लाखों के जेवरात व नकदी पार..

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में छुरिया के वार्ड 3 स्थित एक शिक्षक के सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवApr 07, 2025 / 03:05 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में छुरिया के वार्ड 3 स्थित एक शिक्षक के सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी शिक्षक की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: छुरिया में शिक्षक के घर को बनाया निशाना

बताया जा रहा है कि शिक्षक दंपत्ति परिवार सहित अपने रिश्तेदार के घर जंवारा कार्यक्रम में शामिल होने तुमड़ीबोड़ के पास ढाबा गांव गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर सूने घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिक्षक प्रेमलाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शुक्रवार को जंवारा कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित अपने रिश्तेदार के घर तुमड़ीबोड़ के पास ढाबा गांव गए हुए थे। रविवार को वापस गर लौटने पर सामने दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था।

तीन लाख के जेवरात व 50 हजार नकदी की चोरी

अज्ञात चोर घर के अंदर घूसकर आलमारी में रखे करीब 3 लाख के सोने,चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए नकदी रकम चोरी कर फरार हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले छुरिया में ही वार्ड 8 निवासी एक शिक्षक के घर से भी एक लाख के जेवरात व नकदी रकम सहित टूल्लू पंप चोरी होने का मामला सामने आया है। छुरिया सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: जंवारा कार्यक्रम में गया था परिवार, इधर लाखों के जेवरात व नकदी पार..

ट्रेंडिंग वीडियो