एमपी में भाजपा नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय..
घंटों तक पुलिस के डॉग स्क्वॉड के न आने पर जब एसडीओपी ब्यावरा प्रकाश शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ त्योहारों की व्यस्तता रही और करनवास की लूट में भी दो थानों की टीमें लगी हैं। एफआइआर हमने रात में ही दर्ज कर ली थी, अब सभी टीमों को भेजकर जांच करवा रहे हैं। पूरी कार्रवाई नियमानुसार ही करेंगे। पुलिस का तर्क है कि करनवास की लूट में टीमें व्यवस्त हैं। करनवास में शराब ठेके पर हुई लूट को लेकर पुलिस गंभीर है, सोम ग्रुप के शराब ठेकेदार के यहां की कार्रवाई में पुलिस को ज्यादा रुचि है।