एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..
तफ्तीश में जुटी पुलिस ने संदेही राजकुमार प्रजापति निवासी नूरपुरा सिलवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो उसने अपने दोस्त अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। दोनों आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी और जेल से बाहर आने के बाद राजकुमार के द्वारा अब्दुल फैसल के घर पर महंगी बंदूकें होने की बात बताए जाने के बाद दोनों ने चोरी की प्लानिंग की थी और वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने राजकुमार की निशानदेही पर चोरी की गई दोनों बंदूकें और कारतूस अंकित तिवारी के अशोका गार्डन स्थित किराए के मकान जब्त कर ली हैं।