scriptजेल में की दोस्ती फिर बाहर आने पर दोस्त के ही घर में कर डाली चोरी | MP NEWS Thief arrested for stealing two guns and cartridges | Patrika News
रायसेन

जेल में की दोस्ती फिर बाहर आने पर दोस्त के ही घर में कर डाली चोरी

MP NEWS: दोस्त के घर से दो महंगी बंदूकें और 28 जिंदा कारतूस किए थे चोरी…

रायसेनMar 12, 2025 / 09:06 pm

Shailendra Sharma

silwani
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में सूने मकान से दो बंदूकों और कारतूस चोरी होने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में से एक फरियादी का दोस्त है जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना 7 मार्च की थी जब फरियादी अपनी पत्नी के साथ रात 8.15 बजे तरावीह पढ़ने के लिए गया था। इसी दौरान चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि फरियादी अब्दुल फैसल पिता अब्दुल खालिक उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी मस्जिद के पास सिलवानी ने आठ मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि सात मार्च 2025 की रात्रि में 8.15 बजे हम दोनों तरावीह पढ़ने घर में ताला डालकर कर गए थे। जब हम लोग तरावीह पढ़कर समय 9.30 बजे वापस घर आए तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा है जब घर के अंदर जाकर देखा तो मेरी और मेरे भाई जीसान की बंदूके घर में नहीं थीं। इसके साथ ही जिंदा 26 कारतूस भी साथ गायब थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



तफ्तीश में जुटी पुलिस ने संदेही राजकुमार प्रजापति निवासी नूरपुरा सिलवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो उसने अपने दोस्त अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। दोनों आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी और जेल से बाहर आने के बाद राजकुमार के द्वारा अब्दुल फैसल के घर पर महंगी बंदूकें होने की बात बताए जाने के बाद दोनों ने चोरी की प्लानिंग की थी और वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने राजकुमार की निशानदेही पर चोरी की गई दोनों बंदूकें और कारतूस अंकित तिवारी के अशोका गार्डन स्थित किराए के मकान जब्त कर ली हैं।

Hindi News / Raisen / जेल में की दोस्ती फिर बाहर आने पर दोस्त के ही घर में कर डाली चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो