scriptRaipur News: युवक को देखकर थूकना पड़ा महंगा, पडोसी ने कर दी हत्या | Spitting on a young man proved costly | Patrika News
रायपुर

Raipur News: युवक को देखकर थूकना पड़ा महंगा, पडोसी ने कर दी हत्या

Raipur News: पुलिस का दावा है कि दोनों एक दूसरे से आपसी रंजिश रखते थे। कुछ दिन पहले आरोपी ने नई बाइक खरीदी थी। इसको लेकर भी द्वेश की भावना रखता था।

रायपुरMar 20, 2025 / 08:51 am

Love Sonkar

Raipur News: युवक को देखकर थूकना पड़ा महंगा, पडोसी ने कर दी हत्या
Raipur News: खरोरा इलाके में एक युवक ने अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या केवल इस वजह से किया कि मृतक ने उसे देखकर थूक दिया था। इससे आरोपी नाराज हो गया और हंसिया से उस पर कई हमले किए। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आखिर DKS अस्पताल में क्यों एक्सपायरी हो रहा महंगा इंजेक्शन, पत्रिका ने किया खुलासा, जानें वजह?

पुलिस के मुताबिक ग्राम मुरा निवासी 20 वर्षीय मनोज साहू के पड़ोस में 48 वर्षीय रंजित साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को सुबह करीब 7.30 बजे मनोज अपने घर के बाहर निकला, तो उसे देखते हुए रंजित ने थूक दिया। इससे नाराज होकर मनोज ने हंसिया से उस पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे रंजित वही गिर गया।
कुछ देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि दोनों एक दूसरे से आपसी रंजिश रखते थे। कुछ दिन पहले आरोपी ने नई बाइक खरीदी थी। इसको लेकर भी द्वेश की भावना रखता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: युवक को देखकर थूकना पड़ा महंगा, पडोसी ने कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो