scriptRaipur News: मैंने प्यार किया…की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos | Patrika News
रायपुर

Raipur News: मैंने प्यार किया…की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos

Raipur News: रायपुर जयस्तंभ चौक पर रविवार को गुजरे दौर की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने का तांता लग गया। वह चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होने आईं थीं।

रायपुरMar 31, 2025 / 02:41 pm

Khyati Parihar

Raipur News: मैंने प्यार किया...की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos
1/5
Raipur News: रायपुर जयस्तंभ चौक पर रविवार को गुजरे दौर की अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने का तांता लग गया। वह चेट्रीचंड्र महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होने आईं थीं। लोग उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए।
Raipur News: मैंने प्यार किया...की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos
2/5
Raipur News:भाग्यश्री मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया। हर कोई उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। जिन लोगों ने भाग्यश्री अभिनीत मैंने प्यार किया देखी थी, उन्हें इस बात की हैरानी थी अभिनेत्री ने खुद को इतना मेंटेन कैसे रखा है। लोग आपस में उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा भी करते रहे।
Raipur News: मैंने प्यार किया...की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos
3/5
Raipur News: प्रशंसकों की फरमाइश पर भाग्यश्री ने दिल दीवाना, बिन सजना के माने ना… गाया। अपनी चहेती अभिनेत्री को देखकर लोगों में खुशी देखते ही बन रही थी। हर कोई उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन कर रहा था जिसे अभिनेत्री ने बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया। भाग्यश्री बहुत ही सिंपल ड्रेस में आई थी, सभी उनकी सादगी की तारीफ करते रहे।
Raipur News: मैंने प्यार किया...की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos
4/5
Raipur News: इस दौरान आकर्षण का केंद्र रहे अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट महेश मोटलानी ने पुष्पा का बहुचर्चित डायलॉग मैं झुकेगा नहीं साला… सुनाकर खूब तालियां बटोरीं।
Raipur News: मैंने प्यार किया...की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos
5/5
Raipur News: उन्होंने पुष्पा फिल्म का गीत सामी… गाकर माहौल बना दिया। पुष्पा का संवाद उन्हें कई बार बोलना पड़ा क्योंकि हर कोई वंस मोर कहकर सुनना चाहता था। महेश ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आप लोगों ने जो प्यार दिया वह हमेशा याद रहेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur News: मैंने प्यार किया…की अभिनेत्री भाग्यश्री और अल्लू के डुप्लीकेट को देखने उमड़ पड़े लोग, देखें Photos

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.