scriptबदला स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम, कांग्रेस बोली- यह छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का अपमान… आदेश जारी | Name of Swami Atmanand Meritorious Student Incentive Scheme changed | Patrika News
रायपुर

बदला स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम, कांग्रेस बोली- यह छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का अपमान… आदेश जारी

CG Political News: स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।

रायपुरApr 04, 2025 / 09:54 am

Khyati Parihar

बदला स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम, कांग्रेस बोली- यह छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का अपमान… आदेश जारी
CG Political News: स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान है। यह छत्तीसगढ़ियों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दिखाता है।
छत्तीसगढ़ के महापुरूषों, साधु संतों के नाम पर शुरू की गयी किसी भी योजना का नाम बदलने का कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। साय सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने में लगी है। सवा साल में भाजपा सरकार अपनी कोई मौलिक योजना शुरू नहीं कर पाई है। यह सरकार केवल नेम चेंजर सरकार बनकर रह गई है।

नाम बदलना भाजपा की पुरानी फितरत

शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने इसके पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर शुरू की गई योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का राजीव गांधी आजीविका केंद्र का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया था। नाम बदलना भाजपा की पुरानी फितरत रही है।
यह भी पढ़ें

पूर्व CM बोले- मेरी राजनीतिक हत्या कराना चाहती हैं सेंट्रल एजेंसियां, गिरफ्तार होने का मुझे डर नहीं… लगाए ये गंभीर आरोप

योजना में बदलाव की वजह से रुका था टॉपर्स का सम्मान

इस योजना के तहत हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है। हालांकि, नाम बदलने की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण पिछले साल के टॉपर्स को अब तक सम्मान नहीं मिल पाया है। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / बदला स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम, कांग्रेस बोली- यह छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का अपमान… आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो