Mahadev Satta App: पर्दे के पीछे पुराने एजेंट
रायपुर, दुर्ग-भिलाई, रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में महादेव सट्टा ऐप का पैनल बेचने वाले पुराने एजेंट अब पर्दे के पीछे आ गए हैं। नए लोगों को सामने रखकर पैनल चला रहे हैं। ये
रायपुर के अलावा पुणे, मुंबई, नागपुर, ओडिशा के अलावा मध्यप्रदेश के कई शहरों में सक्रिय हैं।
राजनीति से जुड़े लोग भी चला रहे
छत्तीसगढ़ में महादेव बुक सट्टा आदतन जुआरी, सटोरिए, खाईवालों के अलावा राजनीतिक दल से जुड़े कई लोग चोरी-छिपे चला रहे हैं। तिल्दा-नेवरा और भाटापारा के अलावा
धमतरी, भिलाई, नवापारा-राजिम, बलौदाबाजार इलाके के कई लोग अब भी बेखौफ होकर यह महादेव ऐप चलवा रहे हैं।
रायपुर में हैं कई सक्रिय एजेंट
रायपुर शहर में कई सक्रिय एजेंट हैं, जो लाखों रुपए लेकर पैनल बांट रहे हैं। करीब दो साल पहले पुलिस ने रायपुर के दर्जनभर बड़े सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें कुछ
कारोबारी भी थे। बताया जाता है कि उन लोगों ने फिर से अपना धंधा शुरू कर दिया है।