scriptCG Land Scam: 4 करोड़ रुपये लेकर नहीं बेची जमीन,14 पर केस दर्ज | Land not sold after taking Rs 4 crore | Patrika News
रायपुर

CG Land Scam: 4 करोड़ रुपये लेकर नहीं बेची जमीन,14 पर केस दर्ज

CG Land Scam:जमीन बेचने के नाम पर 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

रायपुरMar 20, 2025 / 10:10 am

Love Sonkar

CG Land Scam: 4 करोड़ रुपये लेकर नहीं बेची जमीन,14 पर केस दर्ज
CG Land Scam: पुरानीबस्ती इलाके में जमीन बेचने के नाम पर 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Big fraud: भाई-बहन ने की धोखाधड़ी, कहा- हमें जमीन बेचना है, फिर 5.30 लाख लेकर दूसरे को कर दी बिक्री

2023 में बीरगांव निवासी पतिराम साहू ने पुरानी बस्ती के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित 56,000 वर्गफीट जमीन को 1335 रुपए प्रति वर्गफीट के भाव से सुपेता मटियारा और उनके रिश्तेदारों से खरीदा था। सौदा कुल 7 करोड़ 47 लाख 60 हजार रुपए में हुआ था।
एडवांस में 4 करोड़ 21 लाख 84 हजार 623 रुपए दे दिया गया था। रकम लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। पैसा भी वापस नहीं किया। पुलिस ने सुपेता मटियारा, विजय सपहा, बृजलाल, राकेश, दीपक, कमला बाई, दसरी बाई, मुटन बाई, हीरा बाई, लक्ष्मीन बाई, ममता, करूणा, शकुन व सरस्वती बाई के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / CG Land Scam: 4 करोड़ रुपये लेकर नहीं बेची जमीन,14 पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो