scriptGood News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details | Patrika News
रायपुर

Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details

Good News: प्रत्येक नामांकित छात्र को प्रतिमाह 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण आईआईएम रायपुर परिसर में आयोजित होगा।

रायपुरApr 23, 2025 / 06:11 pm

Khyati Parihar

Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details
1/5
Good News: मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को गवर्नेंस के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर एक दक्ष एवं उत्तरदायी प्रशासनिक पीढ़ी तैयार करना है।
Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details
2/5
Good News: योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर के साथ मिलकर पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करेगा। फेलो को शासन के विभिन्न विभागों में प्रायोगिक प्रशिक्षण का अवसर भी मिलेगा।
Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details
3/5
Good News: आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी, अधिकतम आयु सीमा 35वर्ष, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। बैंक खाता और आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। प्रवेश के लिए कैट परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details
4/5
Good News: हर माह मिलेगी 50 हजार की छात्रवृत्ति: साय सरकार इस पाठ्यक्रम की संपूर्ण फीस वहन करेगी। साथ ही प्रत्येक नामांकित छात्र को प्रतिमाह 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण आईआईएम रायपुर परिसर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के लिए फेलो छत्तीसगढ़ सरकार के शासन-प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details
5/5
Good News: चयनित अभ्यर्थी डेटा-आधारित नीतियों के डिजाइन और मूल्यांकन में सहयोग, प्रशासनिक कुशलता के लिए सरकारी विभागों में प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित, संसाधनों का बेहतर उपयोग और ई-गवर्नेंस को सुदृढ़ करने के साथ ही जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभाव का विश्लेषण कर नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप नीतियां बनाने में मदद करेंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Good News: छात्रों को हर माह मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस योजना के तहत उठा सकेंगे लाभ, जानें Details

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.