scriptjungle Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

jungle Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें

Jungal Safari: रायपुर में नंदन वन-जंगल सफारी में वन्यप्राणियों की चिकित्सा और शावकों की देखभाल के लिए नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया गया।

रायपुरApr 10, 2025 / 05:05 pm

Love Sonkar

Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
1/6
यहां सैर करने के लिए आने वाले पर्यटकों को इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रारंभ किया गया है। इसका उद्घाटन वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया।
Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
2/6
इसका उद्घाटन वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक इन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर वनमंत्री ने बताया कि वन्यजीवों, विशेषकर नवजात शावकों के समुचित देखभाल और उपचार में मदद मिलेगी।
Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
3/6
रायपुर में नंदन वन-जंगल सफारी में वन्यप्राणियों की चिकित्सा और शावकों की देखभाल के लिए नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया गया।
Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
4/6
हाथियों की बेहतर निगरानी-प्रबंधन और मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन में सहायता के लिए जंगल सफारी परिसर में राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया गया।
Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
5/6
नंदनवन जू और सफारी के बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक नियंत्रण को देखते हुए सर्व सुविधायुक्त प्रशासनिक भवन, पर्यटकों के लिए नए सोविनियर शॉप, फूड कोर्ट का शुभारंभ किया गया है।
Jungal Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें
6/6
कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को जंगल सफारी परिसर को और अधिक हरित बनाने तथा पर्यटकों के लिए आकर्षक और उपयोगी सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / jungle Safari: जंगल सफारी में वन्यप्राणियों के लिए नियोनेटल केयर यूनिट की स्थापना, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.