scriptCold Places in CG: समर में घूमने के ये 5 बेहतरीन जगह, जहां पहुंचकर होगा ठंडक का एहसास | Patrika News
रायपुर

Cold Places in CG: समर में घूमने के ये 5 बेहतरीन जगह, जहां पहुंचकर होगा ठंडक का एहसास

Cold Places in CG: छत्तीसगढ़ में इस बार मई जून जैसी गर्मी अप्रैल में पड़ने शुरू हो गई। जलती गर्मी के इस कहर से बचने के लिए लोग छुट्टियों में प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की तलाश में हैं। अगर आप भी भरी गर्मी में वादियों की गोद में टाइम स्पेंड करना चाहते है तो छत्तीसगढ़ के ये 10 बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें।

रायपुरApr 15, 2025 / 01:30 pm

Laxmi Vishwakarma

Cold Places in CG
1/5
Cold Places in CG: गंगरेल बांध (मिनी गोवा): महानदी पर स्थित गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है। प्रशासन ने इसे मिनी गोवा की तरह डेवलप किया है। यहां जेट स्कीइंग, वाटर सर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, सेलिंग, पैरासेलिंग और काइट सर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स के लिए एकदम सही है। आप वीकेंड में फैमिली के साथ यहां मजे कर सकते है।
Cold Places in CG
2/5
Cold Places in CG: चित्रकोट जलप्रपात: चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में बेहद दर्शनीय और ठंडा रहने वाला पर्यटन स्थल है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से ठीक 50 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना भारत के मिनी नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) के नाम से भी जाना जाता है। नदी में उतरकर नौका विहार करना और 90 फीट की ऊंचाई से गिरते इस विशाल जलधारा को निहारना सचमुच एक अनोखा अनुभव है।
Cold Places in CG
3/5
Cold Places in CG: तीरथगढ़ जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में कांगेर घाटी पर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिर रहे कई झरनों का समूह है। जगदलपुर शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरनों का समूह गर्मियों के समय में घूमने के लिए एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट है।
Cold Places in CG
4/5
Cold Places in CG: मैनपाट: सरगुजा जिले में अम्बिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट (Mainpat Chhattisgarh) एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह विंध्य पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है। हरे भरे जंगलों से घिरे इस पर्यटन स्थल में सरभंजा जलप्रपात, बौध मंदिर, टाईगर प्वांइट तथा मछली प्वांइट जैसे कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
Cold Places in CG
5/5
Cold Places in CG: चिरमिरी: चिरमिरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है। यह अनगिनत झरनों और हरियाली से लैस छत्तीसगढ़ का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल (Tourist place Chirmiri) है। गर्मियों में यहां ठंडक का एहसास तो होता ही है, साथ ही छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक मंदिर और गांव की संस्कृति भी यहां खूब देखने को मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Cold Places in CG: समर में घूमने के ये 5 बेहतरीन जगह, जहां पहुंचकर होगा ठंडक का एहसास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.