scriptमुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo.. | Patrika News
रायपुर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..

Chief Minister’s Tirtha Darshan Scheme: रायपुर में शासन की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना‘ के तहत आज सरगुजा संभाग के लगभग 800 श्रद्धालु उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए।

रायपुरApr 10, 2025 / 05:23 pm

Shradha Jaiswal

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
1/6
Chief Minister's Tirtha Darshan Scheme: छत्तीसगढ़ में रायपुर में शासन की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना‘ के तहत आज सरगुजा संभाग के लगभग 800 श्रद्धालु उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
2/6
श्रद्धालुओं को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन‘ द्वारा रवाना किया गया। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
3/6
मंत्री राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल तीर्थ यात्रा ही नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष पहल पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन जैसे कल्याणकारी योजना का प्रारंभ किया गया है इस योजना से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
4/6
मंत्री राजवाड़े स्वयं भी ट्रेन में सवार होकर सूरजपुर तक की यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ रहीं। सूरजपुर रेलवे स्टेशन से जिले के 288 तीर्थ यात्रियों को भी इसी ट्रेन से रवाना किया गया। आगे बैकुंठपुर स्टेशन से कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के श्रद्धालु भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
5/6
तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह और आभार का माहौल रहा। 75 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तुलना श्रवण कुमार से करते हुए कहा कि यह योजना बुजुर्गों के लिए एक अमूल्य अवसर है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..
6/6
वहीं, उदयपुर से आई अनिता देवी ने महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन की खुशी साझा करते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 800 श्रद्धालु करेंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाया हरी झंडी, देखें Photo..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.