scriptCG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर | CG Weather Update: Heat wave-like Raipur heat | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर

CG Weather Update: रायपुर में सीजन में पहली बार पारा 42.9 डिग्री पर पहुंच गया। बढ़ी गर्मी के कारण लू जैसे हालात रहे। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा।

रायपुरApr 21, 2025 / 08:27 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीजन में पहली बार पारा 42.9 डिग्री पर पहुंच गया। बढ़ी गर्मी के कारण लू जैसे हालात रहे। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा। यह प्रदेश में सर्वाधिक था। हालांकि वहां लू जैसे हालात रहे, लेकिन तपिश रायपुर से कम थी।
रायपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 3 डिग्री ज्यादा रहा। जबकि बिलासपुर में सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं कहीं-कहीं पर अंधड़ के साथ बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: पेंड्रारोड में चली लू

राजधानी में बादल छंटते ही गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। दोपहर में हवा के गर्म थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। हालांकि बाकी दिनों की तुलना में मुख्य सड़कों पर दोपहर में लोगों की आवाजाही कम रही। दरअसल इस सीजन में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी।
CG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर
हालांकि पिछले 10 सालों का रेकार्ड देखने से पता चलता है कि अप्रैल में पारा 44.7 डिग्री तक पहुंचता है। अप्रैल खत्म होने में अभी 10 दिन बाकी है। पारा पिछले रेकार्ड को तोड़ सकता है। रात का तापमान 28.2 डिगी रहा। यह तापमान भी सीजन में सबसे ज्यादा रहा और बीती रात काफी गर्म रही। यह सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक रहा।

अमूमन रहता है ठंडा

पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे पेंड्रारोड में रविवार को लू चली। वहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा रहा। गर्मी के दिनों में अगर अधिकतम तापमान 40 डिग्री है और सामान्य से 5 डिग्री अधिक है तो इसे लू चलना माना जाता है। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। यानी गर्मी बढ़ गई है। रात का तापमान भी 3.2 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है।

प्रमुख स्थानों का तापमान इस तरह

स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 42.9 28.2
माना एयरपोर्ट 42.1 27.1
बिलासपुर 43.0 26.4
पेंड्रारोड 42.5 25.2
अंबिकापुर 40.6 24.3
राजनांदगांव 40.3 26.0

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर

ट्रेंडिंग वीडियो