scriptCG News: रायपुर में IML का महा-मुकाबला आज, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम… | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर में IML का महा-मुकाबला आज, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम…

International Masters League: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के 12वें मैच का आगाज रायपुर में होने जा रहा है। जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स के सामने लीजेंड बल्लेबाज ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज से चुनौती रहेगी।

रायपुरMar 08, 2025 / 05:03 pm

Laxmi Vishwakarma

International Masters League
1/5
CG News: वेस्टइंडीज की अगुवाई दुनिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा कर रहे हैं। भारतीय टीम में सचिन के अलावा युवराज सिंह, युसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायुडु और गुरकीरत सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई ब्रायन लारा करेंगे। उनके साथ क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, जेरोम टेलर देंगे।
International Masters League
2/5
International Masters League: वेस्टइंडीज के लिए जीत जरूरी: आईएमएल में इंडिया मास्टर्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 3 मैचों में जीत हासिलकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। वहीं, वेस्टइंडीज 3 मैच खेले और दो में जीत हासिलकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
International Masters League
3/5
International Masters League: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाड़ी भी पहुंचे: शुक्रवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम कप्तान ब्रायन लारा की अनुवाई में रायपुर पहुंची है। वहीं, श्रीलंका टीम कुमार संगकारा के नेतृत्व में रायपुर आई हैं।
International Masters League
4/5
International Masters League: वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाड़ी: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।
International Masters League
5/5
CG News: इंडिया टीम के ये खिलाड़ी: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, युसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडु, स्टअर्ट बन्नी, दावत कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मन, अभिमन्यु मिथुन, सौरभ तिवारी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: रायपुर में IML का महा-मुकाबला आज, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.