scriptCG Fraud News: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल में बंद हवलदार के खिलाफ ठगी का FIR दर्ज… | CG Fraud News: Cheating name land sale, FIR | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल में बंद हवलदार के खिलाफ ठगी का FIR दर्ज…

CG Fraud News: रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हवलदार के खिलाफ एक और ठगी का मामला दर्ज हुआ है।

रायपुरMar 02, 2025 / 10:42 am

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल में बंद हवलदार के खिलाफ ठगी का FIR दर्ज...
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हवलदार के खिलाफ एक और ठगी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने एक एएसआई से भी ठगी की थी। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

CG Fraud News: हवलदार के खिलाफ एक और FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक गोविंद सिंह हरबंश की वर्ष 2012 में गुढ़ियारी थाने में पदस्थ सिपाही जगदेव वर्मा से कोर्ट ड्यूटी के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान जगदेव ने उन्हें राज कश्यप से दोस्ती होने की जानकारी देते हुए सस्ते में प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्राम डोमा में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 3 लाख 72 हजार200 रुपए लिया गया।
रकम लेने के बाद उन्हें प्लाट नहीं दिया गया। इसके बाद रकम वापस करने की मांग की गई, तो आश्वासन देता रहा। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने और कई पुलिसकर्मियों से इसी तरह धोखाधड़ी की है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल में बंद हवलदार के खिलाफ ठगी का FIR दर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो