CG Fraud News: हवलदार के खिलाफ एक और FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक गोविंद सिंह हरबंश की वर्ष 2012 में गुढ़ियारी थाने में पदस्थ सिपाही जगदेव वर्मा से
कोर्ट ड्यूटी के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान जगदेव ने उन्हें राज कश्यप से दोस्ती होने की जानकारी देते हुए सस्ते में प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्राम डोमा में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 3 लाख 72 हजार200 रुपए लिया गया।
रकम लेने के बाद उन्हें प्लाट नहीं दिया गया। इसके बाद रकम वापस करने की मांग की गई, तो आश्वासन देता रहा। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने और कई पुलिसकर्मियों से इसी तरह धोखाधड़ी की है।