scriptबाल संप्रेक्षण गृह से 4 नाबालिग हुए फरार! तीन बालक तस्करी से जुड़े और एक हत्या, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं | 4 minors abscond from child observation home | Patrika News
रायपुर

बाल संप्रेक्षण गृह से 4 नाबालिग हुए फरार! तीन बालक तस्करी से जुड़े और एक हत्या, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

CG News: रायपुर में माना स्तिथ बाल संप्रेक्षण गृह से फिर अपचारी बालक फरार हो गए। देर रात एक अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया।

रायपुरFeb 27, 2025 / 09:26 am

Shradha Jaiswal

बाल संप्रेक्षण गृह से 4 नाबालिग हुए फरार! तीन बालक तस्करी से जुड़े और एक हत्या, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में माना स्तिथ बाल संप्रेक्षण गृह से फिर अपचारी बालक फरार हो गए। देर रात एक अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया। माना पुलिस ने अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमें भी उनकी तलाश में लगी हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

लापरवाही…

पुलिस के मुताबिक बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार की रात करीब 8 बजे सभी अपचारी बालक खाना खा रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों से बचकर चार अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से बाहर निकल गए। इसके बाद वे भाग निकले। सुरक्षाकर्मी आसपास उनकी तलाश में लगे रहे।
बुधवार को पूरे मामले की शिकायत माना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर चारों अपचारी बालकों की तलाश शुरू कर दी है। फरार हुए चार अपचारी बालकों में से तीन बालक मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े हैं और एक हत्या के मामले में संदेही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

बाल संप्रेक्षण गृह से इससे पहले भी कई बार अपचारी बालक फरार हो चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। पिछले साल 10 अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह का सुरक्षा घेरा तोड़कर भाग निकले थे। भागने वाले गंभीर अपराधों में शामिल थे। नाबालिग होने के कारण अपचारी बालकों को नियमानुसार कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इसी का फायदा उठाकर अपचारी बालक भाग निकलते हैं।

Hindi News / Raipur / बाल संप्रेक्षण गृह से 4 नाबालिग हुए फरार! तीन बालक तस्करी से जुड़े और एक हत्या, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो