मुख्यमंत्री की समिति में ये शामिल
संशोधित नियमों पर अंतिम मुहर लगाने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नामों पर अंतिम फैसला के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन, खेल सचिव और खेल संचालक भी शामिल हैं।Holi 2025: यहां दशहरे के जैसे मनाई जाती है होली, 600 सालों से राजपरिवार निभा रहे ये परंपरा, जानें पूरी कहानी
आवेदन मंगाए, लेकिन उत्कृष्ट नहीं बनाए
उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2018-19, 2019-20 मेे खेल विभाग को कुल 783 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 2018-19 में 344 और 2019-20 में 439 आवेदन मिले थे। दोनों वित्तीय वर्ष के आवेदनों की जांच करने के बाद लगभग 125 खिलाडिय़ों ने दो बार आवेदन किए थे। वहीं, 2-3 खिलाडिय़ों ने तीन बार आवेदन किए थे। उनके छटनी के बाद कुल 651 खिलाड़ियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की गई, जिसमें लगभग 200 खिलाड़ी पुराने नियमों के अनुसार उत्कृष्ट के लिए पात्र पाए गए और वहीं, 450 खिलाड़ियों के आवेदन अपात्र कर दिए गए।फिर से स्क्रूटनी का आदेश
उत्कृष्ट खिलाड़ी के नामों के चयन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी गत महीने पहले बैठक हुई। इसमें पात्र खिलाड़ियों के करीब 200 आवेदनों पर चर्चा की गई। इसके बाद कमेटी ने आवेदनों को दोबारा निरीक्षण के आदेश दिए हैं। खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि आवेदनों का दोबारा निरीक्षण जारी है। अगले माह अप्रैल में विभाग अपनी रिपोर्ट कमेटी को सौंप देगी, जिसके बाद कमेटी उत्कृष्ट खिलाड़ी के नामों पर अपनी मुहर लगाएगी।2016 से नहीं हुई घोषणा
प्रदेशभर में 2016 से उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं हुई है। इस कारण पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल रही है। जबकि, प्रदेशभर के सभी विभागों में खाली पदों के 2 फीसदी पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। उत्कृष्ट नहीं बनने के कारण खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पदों पर उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। बता दें कि 2015 तक 100 से ज्यादा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किए गए थे, उनमें से कई वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं।बस्तर ओलंपिक के अव्वल खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में सीधे प्रवेश
छत्तीसगढ़ के बहतराई (बिलासपुर) में संचालित कबड्डी, हॉकी और तीरंदाजी आवासीय अकादमी में संभागीय स्तरीय बस्तर अकादमी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इसमें अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को चयन ट्रायल नहीं देना पड़ेगा, इससे छूट मिलेगी। इस संबंध में बुधवार को खेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।30 लाख ज्यादा प्रोत्साहन राशि भी बांटी जाएगी
खेल विभाग की ओर से संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में सातों जिलों के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर और सीनियर खिलाडिय़ों के बीच 30 लाख 11 हजार रुपए से ज्यादा प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी। जूनियर को 2400-2400 और सीनियर खिलाडिय़ों को 3000-3000 रुपए प्रदान किया जाएगा। कुल 1114 खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसमें 551 जूनियर और सीनियर वर्ग के 563 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें बस्तर के 259, बीजापुर के 168, दंतेवाड़ा के 106, कांकेर के 163, कोंडागांव के 134, नारायणपुर के 176 और सुकमा जिले के 108 खिलाड़ी शामिल हैं।ये प्रथम स्थान पर
हॉकी- 36 बालक-बालिकाकबड्डी- 10 बालिका खिलाड़ी
तीरंदाजी- 6 बालिका- 6 बालक