scriptCG Weather News: गर्मी में बच्चे हो रहे परेशान, स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की उठी मांग.. | CG Weather News: Children are getting troubled in the heat | Patrika News
रायगढ़

CG Weather News: गर्मी में बच्चे हो रहे परेशान, स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की उठी मांग..

CG Weather News: रायगढ़ जिले में गर्मी अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि सोमवार को जिले का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था।

रायगढ़Apr 22, 2025 / 02:07 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather News: गर्मी में बच्चे हो रहे परेशान, स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की उठी मांग..
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गर्मी अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि सोमवार को जिले का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इसको लेकर महापौर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है और स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तर, बैंक, इस दिन छुट्टी को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश

CG Weather News: बिजली भी कर रही परेशान

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह द्रोणिका व चक्रवात की वजह से मौसम लगातार बदल रहा था। कभी तेज धूप तो कभी बदली और बूंदाबांदी की स्थिति थी। इससे लोगों को राहत मिल रही थी। वहीं दूसरा मौसम शुष्क हो गया है। पिछले शुक्रवार से मौसम साफ पूरी तरह साफ हो गया। इससे मौसम विभाग यह अनुमान लगाया गया था कि मौसम साफ होने पर तापमार में लगातार वृद्धि होगी। अनुमान के मुताबित ही मौसम के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं।
सोमवार की सुबह से ही धूप चिलचिला रही थी। करीब 10 बजे की स्थिति में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ती गई तापमान भी वैसे-वैसे बढ़ता गया। दोपहर में रायगढ़ का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ रहे तापमान से लोगों को गर्मी से बेहाल देखा गया। मौसम विभाग की माने तो यह तापमान बढ़ने का क्रम अभी थमने वाला नहीं है। अनुमान के मुताबित मंगलवार को भी इसी तरह तेज गर्मी पड़ेगी। वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो न्यूनतम तापमान को 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

स्कूली बच्चे हो रहे परेशान

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच स्कूलों का संचालन हो रहा है। ऐसे में लोग स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं। इसका पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर महापौर जीवर्धन चौहान ने भी लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है। वहीं पत्र के माध्यम से स्कूलों की छुट्टी घोषित किए जाने की मांग की है।
एक ओर जहां लगातार तापमान बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बिजली की परेशानी भी बराबर बनी हुई है। हालात यह है कि कभी दोपहर तो कभी शाम और कभी रात को अचानक बिजली बंद हो जा रही है। इससे भी लोगों को गर्मी से परेशान हो पड़ रहा है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोड बढ़ने की वजह से बिजली ट्रिप करने की समस्या आ रही है।

Hindi News / Raigarh / CG Weather News: गर्मी में बच्चे हो रहे परेशान, स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की उठी मांग..

ट्रेंडिंग वीडियो