जानें पूरा मामला
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने विगत 9 अप्रैल को रायगढ़ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताई कि विगत 2023 में आरोपी चंदू यादव से परिचय हुआ था। जब वह रायगढ़ में किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान मई 2023 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ
दुष्कर्म किया और बाद उसे संबलपुर (ओड़िशा) ले गया। जहां अगस्त 2024 में मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया और खुद आसनसोल चला गया।
किसी और से शादी करने वाला था युवक
इस दौरान पीड़िता को पता चला कि आरोपी युवक अपने गांव में किसी और से शादी करने वाला है, और रिपोर्ट करने पर पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। ऐसे में पीड़िता ने 9 अप्रैल को महिला थाना
रायगढ़ में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और टीम गठित कर आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश टीम को रवाना किया। जिससे पुलिस ने आरोपी को यूपी के भदोही से गिरतार कर रायगढ़ लाया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।