scriptस्कूल बस में कक्षा 3 की छात्रा से दुष्कर्म, घर छोड़ते समय डाइवर ने की घिनौनी हरकत | Class 3 student raped in school bus, driver did disgusting act while dropping her home | Patrika News
रायबरेली

स्कूल बस में कक्षा 3 की छात्रा से दुष्कर्म, घर छोड़ते समय डाइवर ने की घिनौनी हरकत

उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। रायबरेली के एक निजी स्कूल के बस चालक ने कक्षा छात्रा को घर छोड़ते डरा धमकार दुष्कर्म किया। छात्रा ने परिजनों को जब आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

रायबरेलीApr 10, 2025 / 07:59 am

Aman Pandey

girl rape, girl rape, up news, school bus, up crime, up police
रायबरेली के एरिया थाना क्षेत्र की 11 वर्षीय छात्रा महराजगंज के प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। बुधवार सुबह उसने स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों ने कारण पूछा तो रोने लगी। बताया कि शनिवार को स्कूल में छुट्टी के बाद चालक उसे घर छोड़ने आ रहा था। रास्ते में शारदा नहर पुल के पास बस चालक ने सुनसान जगह देखकर रेप किया। शोर मचाने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

अभिभावकों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। कोडरा गांव निवासी बस चालक धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैसे ही घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों तक पहुंची अभिभावकों में रोष फैल गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अपराधिक इतिहास खंगालेगी पुलिस

घटना के बाद से पुलिस ने जिलेभर के प्राइवेट स्कूलों में चलने वाले वाहनों के चालक और क्लीनरों का सत्यापन करने का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत स्कूल वाहनों का डाटा मांगा है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा तोहफा: राज्य कर्मचारियों का डीए 2% बढ़ा, 16 लाख को सीधा फायदा

करीब 12 सौ स्कूल पंजीकृत है। सभी स्कूल बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भी देने को कहा गया है। पुलिस सभी स्कूल चालक और क्लीनर के घर-घर जाकर उनकी आईडी का सत्यापन कर अपराधिक इतिहास भी खंगालेगी।

Hindi News / Raebareli / स्कूल बस में कक्षा 3 की छात्रा से दुष्कर्म, घर छोड़ते समय डाइवर ने की घिनौनी हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो