उमस ने लोगों को किया बेहाल
लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे तेज धूप से तो राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी के बीच पंखे और कूलर भी ज्यादा असर नहीं दिखा सके। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, गुरुवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में 4, 5 और 6 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 7 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस साल गर्मियों में, खासकर अप्रैल से जून के बीच, तापमान में बढ़ोतरी और लू (हीटवेव) के दिनों में इजाफा होने की उम्मीद है। लू का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी यूपी, विंध्य क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने को मिल सकता है।