scriptUP Liquor: यूपी में शराब शौक़ीनों ने एक साल में पी डाली 52 हजार करोड़ से ज्यादा की शराब | UP Liquor: Liquor lovers in UP drank liquor worth more than 52 thousand crores in a year | Patrika News
प्रयागराज

UP Liquor: यूपी में शराब शौक़ीनों ने एक साल में पी डाली 52 हजार करोड़ से ज्यादा की शराब

UP Liquor News: उत्तर प्रदेश में शराब के शौक़ीनों ने पिछले साल 2024 में कितनी शराब पी डाली शायद यह जानकार आपको हैरानी होगी। हालांकि शराब बिक्री से प्रदेश सरकार का बड़ा मुनाफा हुआ है।

प्रयागराजApr 03, 2025 / 11:02 pm

Krishna Rai

UP Liquor sales: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है, जो 52,297.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 6,726.61 करोड़ रुपये अधिक है, जब राजस्व 45,570.47 करोड़ रुपये था। 2022-23 में यह आंकड़ा 41,252.24 करोड़ रुपये था। विशेषज्ञों का मानना है कि अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई के कारण विभाग को इस वर्ष अभूतपूर्व मुनाफा हुआ है।
आबकारी कमिश्नर डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदमों की वजह से मुनाफा बढ़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में अवैध शराब से किसी भी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं आई है। इसके अतिरिक्त, सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 55,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व लक्ष्य तय किया है।
इस साल के लिए राज्य सरकार ने एक नई आबकारी नीति की घोषणा की है, जिसके तहत अंग्रेजी शराब और बियर अब एक ही दुकान पर बेची जा सकेंगी। इसके अलावा, सरकार ने ‘कंपोजिट दुकानों’ की स्थापना का निर्णय लिया है, जहां देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बियर तीनों एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य दुकान की संख्या बढ़ाए बिना खुदरा घनत्व में वृद्धि करना है।

Hindi News / Prayagraj / UP Liquor: यूपी में शराब शौक़ीनों ने एक साल में पी डाली 52 हजार करोड़ से ज्यादा की शराब

ट्रेंडिंग वीडियो