अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना
तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल और दीवारें गिर गईं, तो कहीं-कहीं छप्पर और टिन की छतें उड़ गईं। तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे।
20 अप्रैल तक रुक-रुक कर होगी बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के करीब 45 जिलों में तेज हवा, गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। इस हल्की बारिश से तापमान थोड़ा नीचे आएगा और लोगों को गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव ईरान से आए एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। इसका असर यह होगा कि 20 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं, गरज-चमक और वज्रपात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है ।