scriptडीपीएस स्कूल के सामने हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर और जेसीबी सीज | Police raid on illegal soil mining happening in front of DPS school, 11 tractors and JCBs seized | Patrika News
प्रयागराज

डीपीएस स्कूल के सामने हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर और जेसीबी सीज

प्रयागराज के देवरख कछार क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के सामने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन पर रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी यमुनानगर के निर्देश पर आधी रात को पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 11 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।

प्रयागराजApr 12, 2025 / 12:00 am

Krishna Rai

प्रयागराज के देवरख कछार क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के सामने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन पर रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी यमुनानगर के निर्देश पर आधी रात को पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 11 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।

संबंधित खबरें

सूत्रों के मुताबिक, यह खनन मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में महाकुंभ समाप्त होने के बाद टेंट सिटी के पास किया जा रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो खनन कार्य जारी था। हालांकि, पुलिस को देखकर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए। चूंकि यह इलाका नैनी थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए स्थानीय नैनी पुलिस को सूचना दी गई। नैनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी ट्रैक्टर और जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।
एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि डीसीपी यमुनानगर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सभी जब्त वाहनों को थाने में सीज कर दिया गया है। फिलहाल वाहन मालिकों और फरार चालकों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / डीपीएस स्कूल के सामने हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर और जेसीबी सीज

ट्रेंडिंग वीडियो