राज्य परिवहन निगम में नई भर्ती
जिला सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश ने बताया है कि 21 अप्रैल, दिन सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय महाराजगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस मेले में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा महराजगंज डिपो और सोनौली डिपो के लिए संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं और सुविधाएं इस तरह हैं:
युवाओं कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच। अप्लाई करने वाले शख्स की उम्र 23 साल 6 महीने या उससे अधिक। हैवी वाहन चलाने का लाइसेंस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए।
भुगतान और सुविधाएं
प्रति किलोमीटर ₹2.18 की दर से भुगतान। अगर कोई चालक 5000 किलोमीटर से ज्यादा बस चलाता है तो उसे ₹3000 अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। नाइट भत्ता और लक्ष्य से ज्यादा काम करने पर भी अतिरिक्त इनाम मिलेगा। सभी चालकों को ₹1 करोड़ का दुर्घटना बीमा और ₹7.5 लाख का सामान्य जीवन बीमा मिलेगा।