scriptहर्षा रिछारिया का AI वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, किया Suicide का जिक्र  | Harsha Richhariya cried on Instagram after viral AI video mentioned suicide | Patrika News
प्रयागराज

हर्षा रिछारिया का AI वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, किया Suicide का जिक्र 

Harsha Richhariya Instagram Video: हर्षा रिछारिया एक वीडियो में फूट-फूटकर रो रही हैं, जिसमें उन्होंने सुसाइड का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी एडिटेड वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

प्रयागराजFeb 27, 2025 / 12:20 pm

Sanjana Singh

हर्षा रिछारिया का AI वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं

हर्षा रिछारिया का AI वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं

Harsha Richhariya Viral Video: महाकुंभ के दौरान वायरल हुई हर्षा रिछारिया का एक विडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सुसाइड करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और रोते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे एडिटेड वीडियो के जरिए बदनाम करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने वीडियो में और क्या-क्या कहा…

‘कुछ लोग मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे’

हर्षा रिछारिया ने वीडियो में कहा, “मैंने महाकुंभ से एक प्रण, प्रतिज्ञा और एक संकल्प लिया था कि मैं अब हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। सनातन के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कुछ धर्म विरोधी लोग रात-दिन मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं।”
Harsha Richhariya Viral Video
इस फुटेज को AI के जरिए एडिट करके वायरल किया जा रहा है।

‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी हूं’

उन्होंने कहा, “पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ही ये काम करावाया। वीडियो में दिखाया गया कि पहले हर्षा ये थी और वह साध्वी कैसे बन सकती है। भाई, मैंने कहीं नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। ठीक है। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। आपने वो वीडियो वायरल किए, ठीक है। कोई बात नहीं। फिर आप इस हद तक उतर आए हैं कि आपने AI से फेक वीडियो बनवाए और उन्हें सर्कुलेट करवाए।”
यह भी पढ़ें

जानिए कौन हैं हर्षा रिछारिया, जिन्हें महाकुंभ 2025 ने रातों-रात बना दिया स्टार

‘जब तक सांसे चलेंगी, मैं सनातन के लिए काम करूंगी’

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 10-15 दिनों से लगातार रोज 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए। मैं तब भी अपने फैसले पर अडिग थी। अपने संकल्प पर अडिग थी। जब तक मेरी सांसें चलेंगी। मैं सनातन धर्म के लिए काम करूंगी। सिर्फ धर्म के लिए काम करूंगी, लेकिन कुछ लोगों से एक लड़की का आगे बढ़ना नहीं देखा जा रहा।”

‘मेरे पास सबके नाम हैं’

उन्होंने कहा, “कुछ लोग हैं जो रात-दिन सिर्फ मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सारे नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लड़ूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / हर्षा रिछारिया का AI वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर फूट-फूटकर रोईं, किया Suicide का जिक्र 

ट्रेंडिंग वीडियो