scriptCM योगी ने दी 579 करोड़ की सौगात, 181 परियोजनाएं बदलेंगी प्रयागराज का नजारा | CM Yogi gave a gift of 579 crores, 181 projects will change the look of Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

CM योगी ने दी 579 करोड़ की सौगात, 181 परियोजनाएं बदलेंगी प्रयागराज का नजारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम का दौरा किया और यहां भगवान राम और निषादराज के मिलन की पावन धरती पर 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रयागराजApr 03, 2025 / 10:40 pm

Krishna Rai

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को श्रृंगवेरपुर धाम का दौरा किया और यहां भगवान राम और निषादराज के मिलन की पावन धरती पर 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन कर इस ऐतिहासिक स्थल को प्रणाम किया और निषादराज उद्यान में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें राजा निषाद और भगवान राम से जुड़ी कथाओं को दर्शाया गया था।
इसके साथ ही, सीएम ने ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत प्रशिक्षित महिला समूहों द्वारा बनाए गए मूंज से उत्पादों की ओडीओपी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया।अपने संबोधन में, सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड द्वारा सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर किए गए कथित अवैध कब्जे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि अब वक्फ बोर्ड के मनमाने दावों को अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रृंगवेरपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा पौराणिक भूमि पर किए गए कब्जों पर सवाल उठाते हुए कहा, “यहां आप निषादराज की भूमि पर कब्जा देख रहे हैं, और ऐसी कई जगहों पर वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए हैं। यहां तक कि कुंभ भूमि को भी वक्फ की जमीन बताया गया। हमने पूछा था—क्या वक्फ बोर्ड अब भू-माफिया बन चुका है? शायद उन्हें यह नहीं पता कि यूपी में माफियाओं को उनकी जगह भेजा जा चुका है।

Hindi News / Prayagraj / CM योगी ने दी 579 करोड़ की सौगात, 181 परियोजनाएं बदलेंगी प्रयागराज का नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो