scriptराजस्थान के इस शहर में विस्फोट से मची अफरा-तफरी, गुमटी के उड़े परखच्चे | Gas cylinder blast in Pratapgarh, Rajasthan | Patrika News
प्रतापगढ़

राजस्थान के इस शहर में विस्फोट से मची अफरा-तफरी, गुमटी के उड़े परखच्चे

Gas Cylinder Blast: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में अल सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रतापगढ़Mar 22, 2025 / 01:53 pm

Anil Prajapat

Gas cylinder blast
प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में अल सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा सुबह 5 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धरियावद रोड पर हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक गुमटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके टुकड़े दूर तक बिखर गए।

संबंधित खबरें

धमाके के कारण आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। धमाके के बाद गैस टंकी के टुकड़े इधर-उधर फैल गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह के वक्त अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। गनीमत रही कि उस समय गुमटी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ छोटे दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है।

Hindi News / Pratapgarh / राजस्थान के इस शहर में विस्फोट से मची अफरा-तफरी, गुमटी के उड़े परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो