निहारते रह गए देवाधिदेव का रूप
महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों को फूलों व रोशनी से आकर्षक सजाया गया। शिवालयों में महादेव का फूलों आदि से ऐसा शृंगार किया गया, जिसे श्रद्धालु अपलक निहारते रह गए। शहर के सोमनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी। शिव भक्तों ने भोलेनाथ का पूजन व अभिषेक करने किया। सोमनाथ मंदिर में सुबह व शाम को अलग-अलग तरफ का मनमोहक शृंगार किया गया।
घरों व मंदिरों में बही जल व दूध की धारा
शिव भक्तों ने घरों व शिवालयों में भगवान महेश का जल व दूध की धारा बहाकर अभिषेक किया। शहर के निहालेश्वर, मण्डलेश्वर, पातालेश्वर, ओमकारेश्वर, नया हाउसिंग बोर्ड नंदेश्वर महादेव, शिवाजी नगर में विराजमान भोलेनाथ, टैगोर नगर शिवालय, रुद्राक्ष महादेव, पिपलेश्वर महादेव, नया गांव स्थित शिव मंदिर, सोसायटी नगर शिवालय के साथ हर शिव मंदिर में भोलेनाथ का मनमोहक शृंगार कर पूजन किया गया।