scriptShivratri 2025 : हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, भक्तों की लगी कतार, भाल पर त्रिपुण निकाल किया पूजन | Patrika News
पाली

Shivratri 2025 : हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, भक्तों की लगी कतार, भाल पर त्रिपुण निकाल किया पूजन

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का किया अभिषेक, शिवालयों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतार।

पालीFeb 26, 2025 / 06:36 pm

Suresh Hemnani

Shivratri 2025 : ​हर-हर महादेव से गूंजे ​शिवालय, भक्तों की लगी कतार, भाल पर त्रिपुण निकाल किया पूजन

पाली शहर के सोमनाथ मंदिर में जला​भिषेक करते श्रद्धालु।

Pali News : शिव पंचाक्षर ओम नम: शिवाय…, त्र्यम्बम यजामहे सुगन्धिम्… और हर-हर महादेव के स्वरों से बुधवार को जिलेवासी शिव भक्ति में लीन हो गए। महाशिवरात्रि को लेकर भोर की पहली किरण के धरती पर उतरने से पहले ही शिव भक्त महादेव का जयकारे लगाते हाथ में कलश, बिल्व पत्र, आक के फूल आदि लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ चले। महादेव के दरबार में पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ कैलाशपति का जल, दूध, शहद, गन्ने के रस सहित अन्य पदार्थों से अभिषेक किया। इसके बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, आक के फूल आदि चढ़ाकर कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर महादेव को रिझाने का जतन किया।

संबंधित खबरें

निहारते रह गए देवाधिदेव का रूप

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों को फूलों व रोशनी से आकर्षक सजाया गया। शिवालयों में महादेव का फूलों आदि से ऐसा शृंगार किया गया, जिसे श्रद्धालु अपलक निहारते रह गए। शहर के सोमनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी। शिव भक्तों ने भोलेनाथ का पूजन व अभिषेक करने किया। सोमनाथ मंदिर में सुबह व शाम को अलग-अलग तरफ का मनमोहक शृंगार किया गया।

घरों व मंदिरों में बही जल व दूध की धारा

शिव भक्तों ने घरों व शिवालयों में भगवान महेश का जल व दूध की धारा बहाकर अभिषेक किया। शहर के निहालेश्वर, मण्डलेश्वर, पातालेश्वर, ओमकारेश्वर, नया हाउसिंग बोर्ड नंदेश्वर महादेव, शिवाजी नगर में विराजमान भोलेनाथ, टैगोर नगर शिवालय, रुद्राक्ष महादेव, पिपलेश्वर महादेव, नया गांव स्थित शिव मंदिर, सोसायटी नगर शिवालय के साथ हर शिव मंदिर में भोलेनाथ का मनमोहक शृंगार कर पूजन किया गया।

Hindi News / Pali / Shivratri 2025 : हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, भक्तों की लगी कतार, भाल पर त्रिपुण निकाल किया पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो