scriptभामाशाहों के भरोसे बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय! | hospital | Patrika News
पाली

भामाशाहों के भरोसे बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय!

बांगड़ अस्पताल में वार्ड से लेकर पानी की प्याऊ तक भामाशाहों ने करवाई तैयार, अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर भी सहयोग से किए तैयार।

पालीFeb 26, 2025 / 06:32 pm

Rajeev

hospital

पाली का बांगड़ चिकित्सालय।

बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली अधिकतर सुविधाएं भामाशाहों के सहयोग से संभव हो रही हैं। वार्डों का निर्माण हो या आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, यहां तक कि एसी व पानी की प्याऊ तक का निर्माण भामाशाहों की ओर से करवाया है। बांगड़ चिकित्सालय का नाम भी भामाशाह के नाम पर है। ऐसा नहीं है कि सरकारी स्तर पर अस्पताल में कार्य नहीं हुए है, लेकिन अधिकांश कार्य व सुविधाएं भामाशाह व उससे प्रेरित संस्थाओं के नाम पर है।

सेवाभाव होने से करवाते हैं कार्य

रेडक्रॉस सोसायटी सचिव जिनेन्द्र जैन व संगठन सचिव ओमप्रकाश भंडारी के अनुसार पाली में सेवाभाव के चलते लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में कार्य करवाए जाते है। अभी रेडक्राॅस की प्रेरणा से ही सीवरेज कार्य चल रहा है। सोसायटी के अलावा अन्य कई समाजों व भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल में वार्ड, ऑपरेशन थियेटर आदि बनाने के साथ उपकरण दिए है।

मरीजों को गर्मी में मिले राहत, लगवाए एसी

अस्पताल के लगभग सभी वार्ड में एसी लगे है। इन एसी को लगवाने में भी भामशाहों का अहम योगदान है। अस्पताल में रेडक्रॉस की ओर से 114, भगवान खेतेश्वर संस्था की ओर से 9, सेवा समिति की ओर से 4 एसी लगाए है। रेडक्रॉस की ओर से 41 पंखे लगाए है। गर्मी में कूलर भी उपलब्ध करवाए जाते है। भामाशाहों की ओर से अस्पताल में कोरोना काल में पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सामग्री देकर भी मरीजों को राहत पहुंचाई गई थी।

अस्पताल में मुख्य रूप से ये कार्य किए है भामाशाहों के माध्यम से

ट्रोमा व अिस्थ विभाग वार्ड का नवीनीकरण

नेत्र ऑपरेशन थिएटर

मेडिकल वार्ड एक

ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के दो थियेटर
अग्रसेन मेडिकल वार्ड

डायलेसिस सेंटर

मातृ-शिशु विभाग व ऑपरेशन थियेटर

बच्चों के वार्ड

एनआईसीयू वार्ड

अस्पताल के तीन द्वार

पुराना आइसीयू

सर्जिकल वार्ड

मेडिकल आइसीयू सी
ऊपरी तल पर आईसीयू

गायनिक वार्ड

आउटडोर में डेंटल विंग

Hindi News / Pali / भामाशाहों के भरोसे बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय!

ट्रेंडिंग वीडियो