scriptघर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई | Attempt to rob a house in broad daylight, airgun kept on woman's head, accused's hands and legs tied and beaten up | Patrika News
पाली

घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई

पाली शहर के बापूनगर विस्तार निवासी सोना-चांदी के व्यापारी के घर में घुसा था बदमाश, पुलिस को सौंपा

पालीMar 17, 2025 / 05:34 pm

Suresh Hemnani

दिन-दहाड़े घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, लोगों ने आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई

भीड़ के बीच जमीन पर बैठा आरोपी प्रवीणसिंह झाला।

पाली शहर के बापूनगर विस्तार में सोमवार को दिन-दहाड़े ज्वेलर्स के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया गया। आरोपी महिला के ऊपर बैठ गया और सिर पर एयरगन रख दी। महिला का गला दबाया और आभूषण व रुपए की मांग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला के चिल्लाने पर पड़ोस से एक महिला आई। उसके चिल्लाने पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर कोतवाली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लिया।
शहर के बापूनगर विस्तार निवासी गुंजन पत्नी कैलाश सोनी ने बताया कि उनके पति की हेमावास गांव में सोना-चांदी की दुकान है। वे दुकान गए हुए थे। बच्चे स्कूल गए हुए थे। इस दौरान वह घर में अकेली थी। इसी दौरान अहमदाबाद के नवरंगपुरा निवासी प्रवीण सिंह (43) पुत्र अनोपसिंह झाला राजपूत घर पहुंचा। उसने बोला कि आपके पति कैलाश को रुपए देने है। इस पर महिला ने उसको रुकने का कहा और पति को फोन पर पूछने को कहा। महिला के पति को फोन लगाने पर उन्होंने रिसीव नहीं। इस बीच आरोपी ने बैग से 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकाली और कहा कि मुझे गांव जाना है और देरी हो रही है ये रुपए घर पर देने को कहा है। महिला ने रुपए लेने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला आरोपी ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसके ऊपर बैठकर गला दबा दिया। उन पर एयरगन तान दी।
दिन-दहाड़े घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, लोगों ने आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई
आरोपी प्रवीणसिंह झाला के कब्जे से बरामद एयरगन।

घबराकर चिल्लाई महिला

आरोपी ने महिला से आभूषण और रुपए मांगे। महिला के चिल्लाने पर पड़ोसी महिला कल्पना वहां पहुंची और गुंजन को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस पर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। लोगों को देख आरोपी घर की छत पर भाग गया। लोगों ने उसे पकड़ा और उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर धुनाई की।

परिवार की पूरी थी जानकारी

गुंजन ने बताया कि आरोपी को पति के साथ बच्चों का नाम भी पता था। रुपए व गहनों के बारे में नहीं बताने पर उसने बच्चों का नाम लेकर उनको मारने की धमकी दी।
दिन-दहाड़े घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, लोगों ने आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई
पीड़िता गुंजन के साथ पति कैलाश सोनी।

15 दिन पहले रैकी करने आया था पाली

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 15 दिन पहले गुजरात से पाली आया और रैकी कर वापस गुजरात चला गया। इस दौरान उसने महिला और उसके पति के नाम के साथ बच्चों के नाम सहित अन्य जानकारी जुटाई थी। पुलिस ने आरोपी से एयरगन व रुपए के साथ उसके दस्तावेज भी बरामद किए।

सीसीटीवी में अकेला नजर आया

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले । जिसमें आरोपी पूरे रास्ते अकेला ही नजर आ रहा है। वह बापूनगर विस्तार की तरफ भी अकेला जाता हुआ दिखा।

अन्य व्य​क्ति की हो सकती है भूमिका

पुलिस ने आरोपी के मोबाईल की कॉल डिटेल निकाली है। जिसमें गुजरात के एक व्यक्ति के ईशारे पर आरोपी प्रवीण सिंह झाला के पाली में कैलाश सोनी के घर पर लूट की वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है। इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Pali / घर में घुसकर लूट का प्रयास, महिला के सिर पर रखी एयरगन, आरोपी के हाथ-पैर बांधकर की धुनाई

ट्रेंडिंग वीडियो