मृतक महिला पायल (29) का पति नवीन वेद पत्नी के मरने के बाद सर पकड़ कर रोने लगा और बताया कि सोमवार रात उनके बेटे प्रियांशु को सर्दी-जुकाम होने पर उसे बांगड़ अस्पताल के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र के आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह पायल की तबीयत खराब हो गई और उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो गई। उन्हें मेडिकल सेकंड वार्ड में भर्ती किया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू बी वार्ड में शिफ्ट किया गया। शाम को 7 बजे महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News: खदान के पानी में तैरते मिले 2 मासूम भाइयों के शव, मौत की खबर सुनकर रोते रहे परिजन
परिजनों ने किया हंगामा
महिला की मौत के बाद बड़ी संख्या में परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वे तब तक शव उठाने से इनकार करते रहे जब तक दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी उषा यादव, तहसीलदार जितेंद्र बाबेरवाल, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई और अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी अनोप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की।

बेटे का चल रहा उपचार
इस बीच मृतका का 6 महीने का बेटा अभी भी अस्पताल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती है। परिजनों ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चे से मां का साया उठ गया। रात 11:30 बजे मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से वीडियोग्राफी के साथ आज किया जाएगा। हालंकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गए है।
यह भी पढ़ें