scriptRajasthan Crime: पति के मुनीम के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, फिर दोनों ने रची ऐसी खौफनाक साजिश | 2 people including wife arrested for murder of husband in Sojat, Rajasthan | Patrika News
पाली

Rajasthan Crime: पति के मुनीम के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, फिर दोनों ने रची ऐसी खौफनाक साजिश

कमलेश हत्याकांड का पर्दाफाश, मृतक की पत्नी व मुनीम ने हत्या करने की वारदात कबूली, पुणे से किया दस्तयाब

पालीFeb 27, 2025 / 09:05 am

Rakesh Mishra

Murder in Sojat

पत्रिका फोटो

राजस्थान के सोजत थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बेरा छेलाबा का अरठ सरहद में पिछले दिनों युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी व मुनीम को पुणे जंक्शन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि सोजत निवासी कमल उर्फ कमलेश कलाल पुत्र जेठाराम बागेलाव की पाल की उसकी पत्नी सुकियादेवी व मृतक के मुनीम अशोक सीरवी धीनावास ने दोनों में अवैध संबंध के चलते व आरओ प्लांट पर मालिकाना हक काबिज करने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।

संबंधित खबरें

उसके बाद शव को एक बेरे पर जमीन में तीन फीट गहरा गड्ढा खोद उसमें दफना कर फरार हो गए थे। मृतक का एक पांव का घुटना व हाथ की अंगुलियां बाहर दिखने पर एक चरवाहे ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस सक्रिय हुई तथा सनसनीखेज हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर पड़ताल शुरू की। मृतक कमलेश कलाल की हत्या 9 फरवरी रात्रि में की थी।
इस दौरान मृतक की पत्नी व मुनीम दोनों एक साथ मृतक की स्कूटी लेेकर फरार हो गए थे। वारदात में शामिल पत्नी व मुनीम के पुणे में होने की सूचना पर सोजत चौकी प्रभारी वेदपाल सीरवी पुणे पहुंचे तथा सुखिया देवी व मुनीम अशोक सीरवी को दस्तयाब कर सोजत लाए, जिन्होंने कमलेश कलाल की हत्या करना कबूला है। दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बागेलाव पाल सोजत निवासी मृतक की पत्नी सुकियादेवी व मुनीम धीनावास निवासी अशोक सीरवी पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के सुराग के संबंध में सोजत थाने के कांस्टेबल महिपाल व सुनिल कुमार यादव ने महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित कर तकनीकी माध्यम से लगातार विश्लेषण, अभियुक्ततों की गतिविधियों का आंकलन कर उनके पुणे रेलवे जंक्शन पर होने की सटीक सूचना प्राप्तकर उन्हें दस्तयाब किया।
यह वीडियो भी देखें

कार्रवाई में एएसपी शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव, डीएसपी एससी एसटी सेल पाली के राजेंद्रसिंह उज्जवल, डीवाइएसपी सोजत जेठूसिंह करनोत, सीआइ देवीदान बारहठ के निर्देशन में गठित टीमों में चंडावल थानाधिकारी किशनाराम विश्नोई, एएसआइ वेदपाल सीरवी, कांस्टेबल महिपाल आदि का सहयोग रहा।

मेवाड़ा समाज ने दिया था धरना

इस हत्याकांड के बाद मेवाड़ा समाज ने दो दिन तक धरना प्रदर्शन किया था। समझाइश के बाद मेडिक़ल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा था।

Hindi News / Pali / Rajasthan Crime: पति के मुनीम के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, फिर दोनों ने रची ऐसी खौफनाक साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो