साल 2022 में ही दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन कानूनी प्रक्रिया अब पूरी हुई है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर #Chahal और #Dhanashree का तलाक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें
Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है…
तलाक सेटलमेंट में मिली करोड़ों की एलिमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक सेटलमेंट के तहत धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में मिले हैं। हालांकि, इस पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।पैपराजी के सामने आईं धनश्री, तलाक पर दिया ये रिएक्शन
तलाक के बाद पहली बार धनश्री मीडिया के सामने आईं। वो अपने म्यूजिक वीडियो प्रमोशन के दौरान पैपराजी से मिलीं तो उनसे तलाक को लेकर सवाल किया गया उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए कहा- “मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती।” यह भी पढ़ें
तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने
गाने के जरिए बयां किया दर्द?
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-“अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को उन बातों को कहने दीजिए, जो आप खुलकर नहीं कह सकते।” इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये इशारा चहल की बेवफाई की तरफ है?