यूट्यूबर Armaan Malik के बेटे को हुई खतरनाक बीमारी, कृतिका फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- ये किसी का श्राप…
Armaan Malik Son Zaid Serious Disease: यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अब बीमारी का नाम सुनकर फैंस की आंखों में भी पानी आ गया है।
यूट्यूबर अरमान मलिक के बेटे जैद को हुई गंभीर बीमारी
Armaan Malik Son Rickets Diagnosed: ‘बिग बॉस 18’ फेम और यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अरमान और कृतिका के बेटे जैद को ऐसी बीमारी हुई हैं जिसके बारे में बताते-बताते कृतिका के साथ पायल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस बारे में मलिक परिवार ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी है। इसके बाद उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं। वहीं, बीमारी के बारे में बताते हुए कृतिका ने इसे किसी का श्राप भी बताया है। उनके फैंस उनके बेटे के लिए दुआ मांग रहे हैं तो कई लोग पर्सनल कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।
अरमान मलिक के बेटे जैद को हुई ये गंभीर बीमारी (YouTuber Armaan Malik Blog)
अरमान मलिक अक्सर अपनी और अपने परिवार की दिनचर्या फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार जब उनका ब्लॉग सामने आया फैंस का दिल टूट गया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे जैद को रिकेट्स हो गया है। यह हड्डियों का एक रोग है, जिसमें बच्चों की हड्डियां मुलायम हो जाती हैं। जिससे वे आसानी से टूट सकती हैं। यह आमतौर पर विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी के कारण होता है। अब इस बीमारी के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है। पायल और कृतिका दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। कृतिका ने ब्लॉग में कहा, जैद मेरी जान है और मैं उसके बिना कभी भी नहीं रह सकती है।” पायल ने आगे कहा कि हमें इतनी सारी बीमारी है, एक और हो जाती तो क्या हो जाता, लेकिन उनके बच्चों को कभी कुछ न हो।
कृतिका ने बताया बीमारी को श्राप (Armaan Malik Son Rickets Diagnosed)
कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने आगे कहा, “इतने लोग गलत-गलत कमेंट्स करते हैं, दिमाग में यही सब चीजें चलती रहती हैं। ऊपर से आप लोगों के कमेंट्स इतने गंदे होते हैं। ये किसी के श्राप का नतीजा है।” साथ ही पायल मलिक भी लोगों से बच्चों को बख्शने की गुजारिश करती दिखीं। उन्होंने कहा, “आप लोग हमें लाख बद्दुआएं दे दो, कोई बात नहीं। 19 महीने पहले टेस्ट करवाया था, तब कुछ नहीं था। कहते हैं कि बद्दुआ पत्थर को भी फाड़ देती है। ये बात सही है। लेकिन हमारे बच्चों को बद्दुआएं मत दिया करो।”